| « पीछे | Heading Tag | आगे » |
|---|
✯ वेबसाइट में लिखे गये किसी आर्टिकल या खंड में शीर्षक जोड़ने के लिए हैडिंग टैग का इस्तेमाल किया जाता हैं । हैडिंग टैग मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं जिनमे से h1 टैग का फॉण्ट सबसे बड़ा होता हैं जिसकी फॉन्ट साइज 32पिक्सल होती हैं । नियमानुसार वेबसाइट में h1 टैग केवल एक बार ही उपयोग में लिया जाना चाहिए ।
✯ h1 टैग के फॉण्ट साइज की तुलना में अन्य सभी हैडिंग टैग की फॉण्ट साइज छोटी होती हैं जिसमें h2 की 24पिक्सेल, h3 की 18.72पिक्सेल, h4 की 16पिक्सेल, h5 की 13.28पिक्सेल व h6 की फॉन्ट साइज 10.72पिक्सेल होती हैं ।
✯ वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल के साथ में उस आर्टिकल का शीर्षक लिकने के लिए इन टैग का इस्तेमाल किया जाता हैं । इस टैग के अंदर लिखे गये शब्दों का फॉन्ट साइज सामान्य फॉण्ट साइज से छोटा या बड़ा हो सकता हैं ।