मनुष्य के जीवन और यात्रा में काम आने वाला सबसे बड़ा मित्र ज्ञान और उसका अनुभव ही है जो मनुष्य को सफलता के पथ पर आगे लिए चलता जाता हैं और अंत में मनुष्य को सर्वथा सर्वज्ञ बना देता है । पुराने समय में शिक्षा गुरुकुल से और संस्कार समाज से प्राप्त होते थे जबकि वर्तमान समय में शिक्षा हो या संस्कार, सब कुछ ऑनलाइन ही मिलता है बस उसको ग्रहण करने का नजरिया सब लोगो का अलग-अलग है ।
पुस्तक में रखा ज्ञान और दूसरे के हाथ में दिया हुआ धन कभी जरूरत पड़ने पर काम नहीं आता है जबकि जो आपके दिमाग में ज्ञान और जेब में धन होता है वो आपका साथ देता है । ज्ञान या धन की प्राप्ति के लिए हमें सबसे पहले अपने मन से आलस्य को बाहर निकलना होगा तभी हम ज्ञान या धन को प्रप्त करने में सफल होंगे । किसी मुर्ख व्यक्ति को समझाना आसान है तथा ज्ञानी व्यक्ति को समझाना उससे भी आसान हैं लेकिन अधूरे ज्ञान को प्राप्त करने वाले इंसान को समझाना बहुत ही मुश्किल है क्योकि अधूरा ज्ञान उसे घमंडी और तर्क के प्रति अँधा बना देता हैं ।
हमारा ये प्रयास है की हम इस पोर्टल के जरिये आपको भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व की जानकारी से रूबरू करवाए , जिसके लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है तथा आप इस पोर्टल के बारे में अपने मित्रों के साथ चर्चा करके इसमें उपलब्ध जानकारी का अध्ययन करके अपने ज्ञान को बढ़ाने की सलाह देकर आप हमारा सहयोग कर सकते हैं । हम हमेशा नवीनतम जानकारी को इस पोर्टल में शामिल करने का प्रयास करते रहेंगे ।