यदि आप भी अपना कोई वेबपेज ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर यह सुविधा बिलकुल नि: शुल्क में प्रदान कि जा रही है । हमारे पोर्टल पर आप पल भर में अपने वेबपेज को ऑनलाइन कर सकते हैं जिसके लिए हम आपको एक वेब एड्रेस प्रदान करेंगे जो कि पूर्णतया आपके द्वारा निर्मित किया हुआ होता हैं । आपका वेब एड्रेस हमारे पोर्टल के अधीन होगा तथा आपका इंटरनेट पर वेब पता https://shortgk.com/site/(Create You) होगा । आपको अपना वेबपेज ऑनलाइन करने के लिए एक डायरेक्टरी का निर्माण करना होगा तथा इसी डायरेक्टरी के अंतर्गत आपको अपना पेज ऑनलाइन करना होगा । आप जिस नाम से डायरेक्टरी बनाएंगे उस डाइरेक्टरी का नाम आपको याद रखना होगा जिसका इस्तेमाल वेबपेज से संबंधित फाइलों को ऑनलाइन अपलोड, डिलीट और एडिट करने में होगा ।
डायरेक्टरी बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस साइट पर लॉगइन/रजिस्टर करना होगा, उसके बाद ही आप अपनी डायरेक्टरी बना पाएंगे।